8 दिवसीय हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण का समापन, नगर निगम अध्यक्ष ने बांटे प्रशस्ति पत्र
पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के तत्वाधान में चलाए जा रहे हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण ऋषिकेश में चलाया जायेगा जिसमें 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन दिन छात्र-छात्राओं को तीर्थ स्थलों और पुरातत्व के विषय में जानकारी दी गई। जिसमें छात्र-छात्राओं को आस-पास की कुछ जगहों पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
टूरिस्ट गाइड के निशुल्क प्रशिक्षण
- . हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड
- हेरिटेज टूर गाइड और इस कोर्स की आवश्यकताएं, महत्व और मांग
- एक विरासत टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार
- उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में
- ऋषिकेश हेरिटेज टूरिज्म के रूप में
- सतत और जिम्मेदार पर्यटन
- ऋषिकेश और विरासत पर्यटन का अवलोकन आदि का प्रशिक्षण दिया गया
इस प्रशिक्षण में पहले दिन ट्रेनर केतन भट्ट द्वारा हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड के महत्व को बताया गया, दूसरे दिन छात्र-छात्राओं को वीरभद्र मंदिर प्रांगण और एएसआई साइट का फील्ड विजिट कराया गया। तीसरे दिन पुरातात्विक विरासत स्मारकों के संरक्षण पर ट्रेनर अंशु मोहन जी द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, चौथे दिन पुरातात्विक सामग्रियों का संरक्षण की जानकरी ट्रेनर गणेश कोशल जी ने दी, पांचवे दिन छात्र-छात्राओं को चौरासी कुटिया का फील्ड विजिट कराया गया, छठे दिन गंगा एक विरासत पर संक्षिप्त टिप्पणी ट्रेनर केतन भट्ट जी द्वारा की गई।
यह भी पढ़ें- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार चला रही हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण
सातवें दिन तीर्थ स्थलों का पर्यटन विभाग में महत्वपूर्ण भागीदारी के संबंधों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के एचओडी डॉक्टर अरुणेश पराशर जी द्वारा छात्र-छात्राओं को मूल मंत्र दिया गया और अंतिम आठवे दिन छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण का टेस्ट लिया गया और उनका प्रशिष्टि पत्र तेयार किया गया। इस पूरे प्रशिक्षण में उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से लगातार जुड़ी रहीं। जिसमें आज ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनीता ममगाई द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस दोरान महापौर श्रीमती अनीता ममगाई द्वारा छात्र-छात्राओं को पर्यटन को बढ़ावा देने और आने वाले पर्यटक को सही दिशा प्रदान करने का मूल मंत्र दिया, साथ ही पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के तत्वाधान में चलाए जा रहे हेरिटेज टूरिस्ट गाइड के निशुल्क प्रशिक्षण की तारीफ की और कहा की इससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और अपने लिए रोजगार के अवसर भी बनाएंगे।
इस दौरान संयोजक विजय तिवारी, डाटा कंप्यूटर ऋषिकेश निदेशक मुकेश अग्रवाल, अनिल कुकरेती, इंटरनेशनल मेमोरी चेम्पियन प्रतीक यादव मौजूद रहे।