उत्तराखंड में नौनिहालों की पढ़ाई भगवान भरोसे चलने लगी हैं। जिसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है हालत यह है कि कई सरकारी स्कूल ना तो समय पर खुल रहे और ना ही पूरे समय बच्चों की पढ़ाई हो रही। ऐसा ही एक मामला शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के पौड़ी जिला क्षेत्र से सामने आया जहां बच्चे दिन भर शिक्षक का इंतजार करते रहे लेकिन दोपहर 2:00 बजे तक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षिका का ऐसा खौफ, 15 छात्रों ने किया स्कूल छोड़ने का फैसला
बता दे कि पौड़ी गढ़वाल जनपद के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीखाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे 6 अगस्त का बताया जा रहा है। वीडियो में बच्चे स्कूल शिक्षक के आने का इंतजार कर रहे लेकिन दोपहर 2:00 बजे तक कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा। जिसके बाद बच्चे अपने घरों को वापस लौट गए।
वहीं एक अन्य वीडियो रा.उ.मा. वि. गिवाईपानी का भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें छात्र स्कूल गेट के बाहर शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षकों के बारे में इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को कई बार बताया गया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसकी बाद उन्हें वीडियो बनाना पड़ा
दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और इस तरह की वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की शिक्षा के स्तर की पोल खुल रही है।
Comments are closed.