बीमार श्रद्धालु महिला के लिए देवदूत बनी चमोली पुलिस
उत्तराखंड चार धाम यात्रा में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान पुलिस के जवान पुरे श्रृद्धाभाव से तीर्थंयात्रियों की सेवा व सुरक्षा में जूटे है। यातायात, क्राउड मैनेजमेंट व लॉ इन ऑर्डर ड्यूटी के साथ-साथ पुलिस श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रही है। बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंची एक श्रद्धालु महिला की तबियत बिगड़ने पर चमोली पुलिस ने बीमार श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार दिया और फिर दर्शन करवाकर सुरक्षित गतंव्य की ओर भेजा।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, तीर्थयात्री का किया अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश से श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन को आई एक महिला मन्दिर परिसर में काफी देर से श्रद्धालुओं की भीड़ में होने के कारण चक्कर खाकर गिर गई थी। इसी दौरान मन्दिर परिसर में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बद्रीनाथ कैलाश चन्द्र भट्ट की नजर उक्त महिला पर पड़ी तो वे तत्काल श्रद्धालुओं के बीच फंसी बीमार श्रद्धालु महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़े तथा महिला को भीड़ के बीच से गोदी में उठाकर मुख्य मंदिर क्षेत्र में लाए तथा वहां एसडीआरएफ टीम की मदद से प्राथमिक उपचार देकर उक्त महिला को बचाया गया। कुछ देर पश्चात जब महिला की तबीयत ठीक हो गई तो उसे सुरक्षित मन्दिर दर्शन कराए गए तथा भीड़ से हटाकर वापस उसके गंतव्य को भेजा गया।