UKPSC Principal Recruitment 2024: उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग में राजकीय इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या भर्ती के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर आई है। UKPSC की तरफ से इस भर्ती के लिए एग्जाम डेट की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। एग्जाम डेट के बारे में विस्तृत जानकेरी ऑनलाइन नोटिफिकेशन के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी की गई है।
इस दिन होगी परीक्षा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भर्ती(UKPSC Principal Recruitment 2024)के लिए परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन हरिद्वार, देहरादून और हल्द्वानी में बनाए गए केंद्रों में किया जाएगा। भर्ती में 692 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड की राघवी बिष्ट को दे बधाई, टीम इंडिया के लिए खेलेगी क्रिकेट
इस दिन होगा एडमिट कार्ड जारी
UKPSC की तरफ से इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध किए जाएंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते है। डाक विभाग द्वारा कोई भी एडमिट कार्ड जारी नही किए जाएंगे।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉग इन डिटेल डालकर सबमिट करना होगा। सूचना भरते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।