नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान 14 अगस्त को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 32 बोर की अवैध देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध थार गाड़ी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान वोटिंग प्रक्रिया के बीच एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी समर्थकों पर पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इस घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल की तहरीर के आधार पर बेतालघाट थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें – यूकेडी का भराड़ीसैंण में जोरदार प्रदर्शन, गैरसैंण राजधानी और जनमुद्दों पर सरकार को घेरा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से फायरिंग के मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू सहित तीन अपराधियों को लखीमपुर के भीरा कस्बे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें एक मेडिकल स्टोर के पास से धर दबोचा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बरामद अवैध हथियार और थार गाड़ी की जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में भी जुटी है और जल्द ही मामले से जुड़े सभी तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।
This post was last modified on अगस्त 21, 2025 6:59 पूर्वाह्न
केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 8वीं वेतन आयोग (8th Pay Commission) एक…
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर VIP शामिल होने के आरोपों…
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक और…
Uttarakhand Voter list 2003: मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर वर्ष…
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू…
नए साल 2026 के जश्न के बीच उत्तराखंड की खूबसूरत नैनी झील की नगरी नैनीताल…