Diwali से पहले Jio ने लांच किया यह धांसू फोन, मिलेगा सबसे तगड़े फीचर

jio sim से पूरे भारत में धूम मचाने के बाद अब Reliance jio ने मार्केट में धांसू फोन लांच कर दिया है। ऐसे में यदि आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस फोन के फीचर पर आपको नजर मारनी चाहिए। इस फोन में आपको बहुत सारे तगड़े फीचर मिलेंगे जो इसे अन्य फोन से बेहतर बनाते हैं।
jio का धांसू फोन
जी हां हम बात कर रहे हैं Reliance jio के हाल में ही लांच किए धांसू फोन Jio Phone prima 4G, इस फोन की कीमत सुनकर तो आप चौंक ही जाएंगे। हांलांकि आफिशियल लांच यह दिवाली में होगा तो आप दीवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर इस फोन को अपने दोस्त, रिश्तेदारों को गिफ्ट दें सकते हैं और इस फोन की कीमत आपके बजट पर कोई बोझ नहीं डालेगी। यह फोन एक Primer design और कई सोशल मीडिया ऐप जैसे WhatsApp, YouTube, X जैसे कई प्लेटफार्म से लैस होकर आया है और इसे पर Jio Mart से भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अभी तक के सस्ते दाम में मिल रहा Samsung का ये स्मार्टफोन, मिलते हैं 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स
Jio Phone prima 4G की कीमत
किसी भी फोन को खरीदने से पहले हर कोई फोन की कीमत जानना चाहते हैं तो बता दें कि इस फोन को आप मात्र 2599 में खरीद सकते हैं। फोन को Blue और Yellow कलर के वैरियंट में खरीदा जा सकता है। Diwali पर Jio Phone prima 4G लांच किया जाएगा और यह फोन Jiomart पर भी उपलब्ध रहेगा।
इस फोन का डिजाइन गोल है और इसके पीछे के पैनल पर Jio लोगों लगा हुआ है। फोन में 4G में TFT DISPLAY दिया गया है। जिसका रिजोल्यूशन 320X 240 पिक्सल है। और फोन की मोटाई 1.55 Cm है।
फोन के कुछ खास फीचर
- Display – 2.4” TFT, 320 X 240 pixel
- Processor – ARM CORTEX A53
- STORAGE – 128 GB तक Micro SD card
- Camera – Rear- 0.3 megapixel, Front – 0.3 megapixel
- Ram – 512 Mb
- Battery – 1800 Mah
3 thoughts on “Diwali से पहले Jio ने लांच किया यह धांसू फोन, मिलेगा सबसे तगड़े फीचर”