उत्तरकाशी: महिला पर भालू का हमला, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के लोग जंगली जानवरों का आतंक झेल रहे हैं। इंसानी बस्तियों में जंगली जानवरों के घुसने की वजह से लोग डर को साए में जीने को मजबूर हैं। जंगली जानवरों के हमलों के की लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। ऐसी ही खबर उत्तरकाशी से आ रही, जहां धराली गांव में बगीचे में काम कर रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने शोर मचाकर भालू को भगाया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। इस हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आंगन में बैठी चार वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के धराली गांव के बेटुंगा तोक में सरोजनी देवी पत्नी संतोष पंवार सेब के बगीचों के बीच खेतों से राजमा निकाल रही थी। इसी दौरान भालू ने महिला पर हमला कर दिया। सरोजिनी देवी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के नेपाली मजदूर मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भगाया लेकिन तब तक महिला काफी चोटिल हो गई थी। बताया जा रहा कि भालू के साथ एक छोटा बच्चा भी था। ग्रामीणों ने महिला को हर्षिल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।