Babar Azam chat leaked: बाबर आजम के प्राईवेट चैट सोशल मीडिया पर वायरल

World cup 2023 में पाकिस्तान टीम अपने खराब दौर से गुजर रही है। कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा जिसके बाद से उनकी कप्तानी हटाए जाने की चर्चाएं तो जोरों पर थी ही लेकिन अब सोशल मीडिया पर Babar Azam के Private chat leaked होने की वजह से सुर्खियों में है। आरोप है कि इन चैट्स को लीक करने में PCB चीफ का हाथ है ।
दरअसल जका अशरफ पर राशिद लतीफ ने यह आरोप लगाया था कि Babar Azam ने जब जका अशरफ से कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत करने की कोशिश की तो उनके द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023 : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय क्रिकेट स्टेडियमों पर की बड़ी टिप्पणी
इसी सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए जका अशरफ ने एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा कि यह सभी आरोप निराधार है और हकीकत यह है कि बाबर आजम ने उन्हें फोन ही नहीं किया। वैसे भी वह टीम के कप्तान हैं तो वह टीम डायरेक्टर या पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से बात करेंगे, ऐसे में बाबर उन्हें क्यों फोन करेंगे।
Babar Azam chat leaked
अपनी बात को साबित करने के लिए जका अशरफ ने बाबर आजम और सलमान नासीर की एक पर्सनल चैट टीवी प्रोग्राम पर टेलीकास्ट कर दी। जिसे वह बाबर आजम से यह पुछते है कि मीडिया में खबर है कि तूम मुझे फोन कर रहे और मैं तूम्हारा फोन रिसीव नहीं कर रहा। ज़बाब में बाबर आजम रिप्लाई करते हैं कि उन्होंने को फोन ही नहीं किया था।
फैंस ने जताया गुस्सा
Babar Azam की chat leaked होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताई रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा कि क्या चैट्स को शेयर करने से पहले बाबर आजम से पुछा गया था और क्या इसके लिए PCB से इजाजत ली गई थी।
Pcb ने दी इजाजत
बताते चलें कि जिस टीवी एंकर द्वारा इस चैट्स को टेलीकास्ट किया था उनके अनुसार इसके लिए उन्होंने PCB से इजाजत ली थी। हालांकि साथ में उन्होंने चैट्स दिखाने की ग़लती भी स्वीकार की और सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर माफी मांगी।
2 thoughts on “Babar Azam chat leaked: बाबर आजम के प्राईवेट चैट सोशल मीडिया पर वायरल”