Hyundai EXTER SUV Review: आज एसयूवी कारें भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। ऐसे में कार मैनुफैक्चरिंग कंपनियों को कम बजट में एक बेहतरीन एसयूवी कार बनाने की होड़ सी लगी है। कोरियन कार मैनुफैक्चरिंग कंपनी हुंडई ने भारत में एक छोटी एसयूवी कार लांच कर दी है। यह कार टाटा मोटर्स की टाटा पंच (Tata Punch) को टक्कर देने आ रही है। हुंडई की तरफ से हाल ही में लांच नई एक्सटर एसयूवी (Hyundai EXTER SUV) की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार हुंडई क्रेटा भी एक एसयूवी कार ही है। जिसका भारत में एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख से 16 रुपए रुपए तक है। लेकिन अब कंपनी ने एक छोटी एसयूवी कार लांच कर पर डाली है, जिसकी अनुमानित एक्स शोरूम प्राइस 6-7 लाख रुपए हो सकती है। इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह आपको सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी।
इसे भी पढ़ें: 10 लाख रुपए की कीमत में शानदार कारें
हुंडई एक्सटर खरीदना कितना किफायती
माना जा रहा है कि हुंडई ने खास तौर पर हैचबैक ग्राहकों का ध्यान खींचने के यह अपनी सबसे छोटी एसयूवी कार लांच की है। यह कार उन एसयूवी फैंस के लिए है, जिनका बजट कम है। महज़ 3815 mm लंबी इस एसयूवी का बाहरी लुक काफी शानदार है। बॉक्सी कॉम्पैक्ट व स्टाइलिंग एलिमेंट के साथ इसका इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। पैरामीट्रिक ग्रिल, बड़ी एक्सटर लेटरिंग और एच-पैटर्न डीआरएल लोगों की इसे खरीदने को आकर्षित करती है।
