मोहम्मद शमी पर फिदा हो गई यह अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर किया इजहार

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत Point table के टॉप पर विराजमान हैं। अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में भारत एक भी मैच नहीं हारा। इस World cup में Team India की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में संतुलन देखने को मिला है। भारत के तेज गेंदबाज Mohammed Shami को विश्व कप के शुरुआती 4 मुकाबलों में टीम से बाहर रखा गया लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला तो अपनी गेंदबाजी के बदौलत हर दिन सुर्खियों में छाए हुए हैं। विश्व कप में शमी की धारदार गेंदबाजी को लेकर Actress उन्हें अपना दिल दे बैठी।
विश्व कप में मोहम्मद शमी
बताते चलें कि विश्व कप 2023 के शुरुआत में मोहम्मद शमी को Team India के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। चार मैचों के बाद Mohammed Shami को टीम इंडिया के Playing 11 का हिस्सा बनाया और उसके बाद अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर जिस तरह कहर बरपाया उसे देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया है। अभी तक शमी ने World cup में कुल तीन मैच खेले हैं और 14 विकेट अपने नाम कर लिए। New Zealand के खिलाफ पहले मुकाबले में 5, England के खिलाफ 4 और कल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें- खाने में नहीं मिली बिरयानी तो पाकिस्तान खिलाड़ियों ने किया यह कारनामा, फैंस बोले – मैच तो तुमसे
Mohammed Shami की फैन बनी Actress
विश्व कप में Mohammed shami की गेंदबाजी के कायल सिर्फ फैंस ही नहीं अभिनेत्रियां भी हो रही है। हाल में ही अफगानिस्तान अभिनेत्री विजमा आयुबी ने मोहम्मद शमी की तारीफ़ के पुल बांधते हुए एक तस्वीर शेयर की। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह मैदान का मालिक है क्या शानदार खिलाड़ी हैं।
विश्व कप में Team India
टीम इंडिया की बात करें तो World cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अभी तक एकमात्र टीम भारत है। सात मुकाबलों में सात मैच जीतकर 14 अंकों के साथ भारत प्वाइंट टेबल के टाप पर है।