यूं तो उत्तराखंड में लंबे समय से सख्त भू कानून लागू करने की मांग की जा रही है। जिसे लागू करने का आश्वासन सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों से किया जा रहा। हालांकि अभी तक भू कानून तो लागू हो नहीं सका लेकिन उत्तराखंड सरकार अब ऐसी जमीनों को सरकार में निहित करने जा रही है जिन्होंने नियम विरुद्ध जमीन खरीदी हो। इन्हीं में एक नाम शामिल हैं बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का, जिन्हें अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने जमीन खरीद के मामले में नोटिस भेजा है। जिलाओ आलोक पांडे ने इसकी पुष्टि भी की है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने खरीदी जमीन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में साल 2021 में 15 नाली जमीन खरीदी थी। यह जमीन कामर्शियल उद्देश्य से ली गई थी जिस पर योग तथा ध्यान केन्द्र बनना था लेकिन अभी तक उस जमीन पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं शुरू हुआ। आरोप तो यह भी लग रहे कि इस जमीन को खरीदने के लिए नियम-कायदे भी दरकिनार किए गए और एक बड़े राजनेता के दबाब के चलते मात्र दो दिन में जमीन की सारी रिपोर्ट तैयार कर रजिस्ट्री भी कर दी गई थी। ऐसे में माना जा रहा कि इन लापरवाही के लिए शासन के एक बड़े अधिकारी पर गाज गिर सकती है।
धामी के निर्देश के बाद जांच शुरू
उत्तराखंड सचिवालय में 27 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेसवार्ता करते बताया था कि राज्य में भू कानून का उल्लघंन कर जितनी भी जमीनें खरीदी गई है उन सब की जांच की जाएगी और यदि किसी जमीन की खरीद-फरोख्त में नियमों का उल्लघंन किया गया हो तो उसे सरकार में निहित किया जाएगा। जिसके बाद प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी किए थे।
जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस
अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की गई तो मनोज बाजपेयी की जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी सामने आई। अल्मोड़ा जनपद में अलग-अलग स्थान में करोड़ों की जमीन खरीदने वाले 23 लोगों को चिन्हित किया है। जिन पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है और उन्हें नोटिस भी भेजे गए हैं। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को भी नोटिस जारी हुआ है। अल्मोड़ा जिलाधिकारी ने पता है कि सभी को नोटिस दिए गए हैं नोटिस के जवाब से यदि संतुष्ट नहीं हुई तो 166 तथा 167 के तहत संबंधित पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।