उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री पर व्यंग करना शिक्षक को पड़ा भारी, हो गई कार्रवाई
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के एक शिक्षक को शिक्षा मंत्री पर व्यंग करना भारी पड़ गया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक पर जांच बिठा दी और जांच पूरी होने तक वेतन पर भी रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- पहाड़ी पिछौड़ी को सम्मान दिला रही पिथौरागढ़ की मंजू टम्टा
जानकारी के अनुसार राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा इस वक्त पौड़ी गढ़वाल के जीआईसी मुंडेश्वर में राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता के रुप में तैनात हैं। हाल में ही शिक्षक बहुगुणा ने सरकार की नीतियों और खासकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ व्यंग लिखा था। 10 जुलाई को शिक्षा मंत्री के समर्थक हेमंत नेगी नामक समर्थक ने सीईओ डॉ. आनन्द भारद्वाज से शिकायत की थी, जिसपर उन्होंने तत्काल बीईओ संजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए शिक्षक मुकेश कुमार का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिए।
ऊधर मामला शिक्षा मंत्री से जुड़ा होने की वजह से विभागीय अधिकारी भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। बुधवार को शिक्षक मुकेश बहुगुणा को कार्यालय में बुलाकर बयान भी दर्ज करवाए गए हैं।