उत्तरकाशी: 3 साल पहले नाबालिग किशोरी का अपहरण, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
उत्तरकाशी में 3 साल पहले नाबालिग किशोरी का अपहरण कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
जानकारी के अनुसार साल 2021 में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण किए जाने के मामले में कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। पुलिस जांच में उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ के मोरगी श्रीकोट निवासी विनोद लाल का नाम सामने आया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश थी लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घर की कुर्की भी की, जिसके बाद आरोपी पर दस हजार ईनाम भी घोषित किया गया।
बता दें कि Uttarakhand Police द्वारा प्रदेशभर में ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले में तीन साल से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर सटीक जानकारी जुटाते हुए अथक प्रयासों के बाद युवक को बीते मंगलवार को रायपुर, देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से किशोरी भी मिली।