UttarakhandNews

उत्तराखंड: गर्भवती के लिए डोली फिर बनी सहारा, एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

अलग राज्य बनने के 23 साल बीत जाने के बाद भी चंपावत जनपद के सील गांव के ग्रामीण सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं पर सुनने को कोई तैयार नहीं है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामान पड़ रहा है। शनिवार को गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा होने पर ग्रामीणों ने डोली पर बिठाकर 8 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक पहुंचाया। जहां से 108 आपातकालीन वाहन के जरिए लोहाघाट उपजिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। इसके बाद जच्चा-बच्चा को उपजिला अस्पताल लोहाघाट भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी के इस गांव में आज तक नहीं पहुंची सड़क, 5 किमी खड़ी चढ़ाई चढ़ने को मजबूर ग्रामीण

दरअसल शनिवार को चंपावत जनपद के विकासखंड बाराकोट के सील गांव निवासी कमली देवी पत्नी गोविंद सिंह को प्रसव पीड़ा हुई। सड़क मार्ग से गांव का नहीं जुड़े होने की वजह से पहली समस्या गर्भवती को मुख्य सड़क तक पहुंचाने की थी जिसके लिए परिजनों ने ग्रामीणों को इकट्ठा किया ग्रामीण खड़ी चढ़ाई व खतरनाक रास्तों को पार कर कमला देवी को डोली के सहारे 8 किलोमीटर पैदल चल पातल तक लाए। जिसमें ग्रामीणों को करीब 2-3 घंटे का समय लगा।

वही गर्भवती महिला के साथ आई दिव्यांग आशा कार्यकर्ता निर्मला ने बताया पातल से गर्भवती महिला को 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था तभी रास्ते में शंखपाल के पास कमला देवी की प्रसव पीड़ा बढ़ गई जिस कारण जंगल में 108 में ही डिलीवरी करवानी पड़ी महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया जिसके बाद महिला को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां जच्चा-बच्चा की हालत ठीक बताई जा रही।

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button