VIDEO: देहरादून में किन्नरों द्वारा सड़क पर हंगामा, पुलिस के साथ अभद्रता

देहरादून के राजपुर क्षेत्र के मसूरी डायवर्सन पर बीती 3 मई की रात को नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई। पुलिस को सूचना मिली कि वाहन संख्या UK07 AW 5775 ने कुछ वाहनों को टक्कर मारी है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन में सवार किन्नरों ने पुलिस के रोकने पर मौके पर हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- टिहरी झील: उत्तराखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल

पुलिस के अनुसार, किन्नरों ने न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया, बल्कि नग्न होकर सड़क पर उत्पात मचाया, आने-जाने वाले वाहनों को रोका और अन्य वाहन चालकों के साथ अभद्रता व मारपीट की। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया, सरकारी कार्य में बाधा डाली और पिकेट पर लगे बैरियर को सड़क पर गिरा दिया, जिससे यातायात लंबे समय तक प्रभावित रहा।

घटना यहीं नहीं रुकी। इसके बाद किन्नर थाना राजपुर पहुंचे और वहां भी हंगामा करते हुए थाने में खड़े वाहनों व अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार किन्नरों—अलीना खान, सना खान, खुशी और एलेक्सा, सभी निवासी कारगी चौक, पटेलनगर—के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा संख्या 81/25, धारा 132/352/324(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, उनके वाहन को सीज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम विवेचना जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

https://twitter.com/askbhupi/status/1919048417734455537?t=Pj17QHyRWzia1Vv4JXNJHw&s=19

Back to top button