उत्तराखंड: सेना जैसी वर्दी बेचने वाले दुकानों पर छापा, पुलिस ने दी चेतावनी

पहलगाम में आतंकियों द्वारा सेना की वर्दी पहन कर घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद देहरादून पुलिस ने ऐसी दुकानों को चिन्हित करने का निर्णय लिया जहां पर सेना, अर्ध सैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसी से संबंधित वर्दी के साथ साथ अन्य सामान की बिक्री होती है।

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गैरसैंण व्यापारियों में आक्रोश, प्रधानमंत्री से की यह मांग

सेना जैसी वर्दी बेचने वाले दुकानों पर छापा

एसपी द्वारा थानाप्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए साथ ही इसकी एक सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए, की दुकान मालिकों को बिना ID लिए किसी भी व्यक्ति को आर्मी, अर्ध सैनिक बलों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी अन्य सामान की बिक्री न करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने बताया कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने दी हिदायत

बताया जा रहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जैसी वर्दी पहनकर घटना को अंजाम दिया था। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। इस घटना के बाद ऐसी सभी दुकानें जहां आर्मी और अर्द्ध सैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी समेत अन्य सामानों की बिक्री की जाती हो, उनको चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने और ऐसे सभी दुकान मालिकों को बिना आईडी लिए किसी भी व्यक्ति को वर्दी या अन्य सामान की बिक्री न करने की हिदायत दी गई है।

एसएसपी, देहरादून अजय सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसे सभी दुकानों को चिन्हित करते हुए उनके संचालकों को बिना आईडी लिए किसी भी व्यक्ति को आर्मी और अर्द्ध सैनिक बलों समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित सामान की बिक्री न करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की हिदायत भी दी जा रही है।

Back to top button