उत्तरकाशी: पार्किंग में गेट लगाने पर भड़के लोग, पुलिस ने कराया मामला शांत

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में केदारघाट के समीप पुरीखेत पार्किंग के प्रवेश स्थल पर गेट लगाने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और अपनी नाराज़गी प्रकट की। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। फिलहाल गेट को हटवा दिया गया।

पहले निशुल्क दी पार्किंग

बताते चलें कि उत्तरकाशी के पुरीखेत में निर्मित पार्किंग निशुल्क थी, जहां लोग अपनी गाडियां पार्क करते आ रहे हैं। हाल में ही नगरपालिका ने पार्किंग का संचालन एक कंपनी को पांच साल के लिए दे दिया। जिससे बाद से इस पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा में वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य, जाने क्या-क्या है जरुरी

शुक्रवार शाम को उत्तरकाशी की पुरीखेत पार्किंग में गेट लगाया जाने लगा तो लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। हंगामा हुआ तो मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, सभासद समेत तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचे और गेट लगाने पर नाराजगी जताई।

लोगों का कहना की रात में इमरजेंसी के दौरान लोगों के काम पड़ जाते हैं और पार्किंग स्थल पर गाडियां का प्रवेश और निकास हर वक्त जरुरी है। फिलहाल गेट को हटवा दिया गया है।

Back to top button