News

एमएस धोनी के आंखों के तारे ने कह दिया CSK को अलविदा, इस वजह से अगले सीजन में नहीं बनेगा हिस्सा

MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन के खत्म होने के साथ ही पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supe Kings) को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मेगा नीलामी के बाद सीएसके (CSK) एक मजबूत टीम बनकर उभरी है।

लेकिन अगर पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की नजरों से देखें तो उनके लिए एक कोर टीम से ज्यादा अपने सबसे प्रमुख खिलाड़ी और एमएस धोनी (MS Dhoni) की आंखों का तारा माने जाने वाले प्लेयर को जाने देना बड़े दुख की तरह रहा। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकता है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित-विराट के लिए दिल तोड़ने वाली खबर

चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हुआ ये तेज गेंदबाज

chahar

आईपीएल (IPL) में सीएसके के लिए जिन भी खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, वह हमेशा के लिए ही इस टूर्नामेंट के सितारे बन गए। इन खिलाड़ियों का टीम से अलग होना फैंस के लिए झटके से कम नहीं रहा है। इस बार मेगा नीलामी में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दीपकर चाहर (Deepak Chahar)  का साथ इस बार सीएसके से छूट गया।

चाहर का जाना जितना चेन्नई के फैंस के लिए बड़ा झटके की तरह था उतना ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए भी। क्योंकि अगर आज दीपक चाहर का नाम आईपीएल के चमकते सितारों में लिया जाता है तो उसमें एमएस धोनी का सबसे बड़ा योगदान है।

मुंबई इंडियंस ने MS Dhoni को दिया ये दर्द

मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर पर मुंबई इंडियंस (MI) ने दांव खेलकर सभी को हैरान कर दिया। मुंबई ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसकी उम्मीद शायद चाहर को खुद भी नहीं थी। हालांकि चेन्नई ने चाहर पर शुरुआत में बोली जरूर लगाई लेकिन आखिर में बाजी एमआई के हाथ लगी।

 एमएस धोनी (MS Dhoni) को 3 बार चैंपियन बनाने में चाहर की भूमिका सबसे ज्यादा थी। चाहर 2018 से 2024 तक धोनी के साथ रहे। इस दौरान टीम 3 बार (2018, 2021, 2023) चैंपियन बनी। दीपक ने डेब्यू के बाद से चेन्नई के लिए 76 मुकाबले खेले और 76 विकेट चटकाए।

अगले तीन सीजन तक नहीं रहेंगे CSK का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले नए नियमों को जारी किया गया था। जिसके मुताबिक इस बार ऑक्शन में सोल्ड रहने वाली खिलाड़ी अगले 2 साल तक अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा रहने वाले थे। यानी की दीपक चाहर की घर वापसी 3 साल बाद ही होती हुई दिखाई देगी। लेकिन अगर वह एमाआई के लिए बेहतर प्रदर्शन कर दें तो शायद ही फ्रेंचाईजी उन्हें 3 साल बाद जाने दें।

यह भी पढ़ेंः 28 चौके-11 छक्के, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ ने विदेश में काटा बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में 244 रन बनाकर की सबकी बोलती बंद

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button