News

गौतम गंभीर रातों-रात भारत की कोचिंग छोड़ लौटे वापस भारत, BCCI ने इस दिग्गज को सौंप दिया हेड कोच पद

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की भिड़ंत 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर होगा, जहां दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। हालांकि इस टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज करने के कुछ ही घंटो बाद गौतम गंभीर को निजी कारणों से भारत लौटना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में ये दिग्गज गंभीर की कमी को पूरा करते हुए नजर आएगा।

यह भी पढ़ेंः 2 बार भरे ऑक्शन रूम में बेइज्जत कर इस खिलाड़ी पर नीता अंबानी ने लुटाया पर्स, बार-बार हुआ अनसोल्ड तो दिखाई दया

अभिषेक नायर को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

nayar

रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एडिलेड टेस्ट मैच से ठीक पहले ही टीम इंडिया के साथ जुड़ पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह प्रैक्टिस सेशन में अभिषेक नायर (Abhishek Nair) टीम इंडिया के सीनियर कोच की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ की बात करें तो गंभीर के बाद सीनियर मोस्ट पद पर अभिषेक नायर ही मौजूद है। ऐसे में जब तक गंभीर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वापस नहीं लौटते, तब तक अभिषेक नायर के कंधों पर उनकी कमी पूरी करने की जिम्मेदारी होगी।

पर्थ टेस्ट के तुरंत बाद भारत लौट गए थे Gautam Gambhir

कंगारुओं के खिलाफ पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बीच सीरीज में ही भारत वापस लौट गए थे। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, गंभीर ने हमें बताया है कि वह व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं। बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ वापस जुड़ेंगे।”

6 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ये टेस्ट मुकाबला डे-नाइट होगा, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिलहाल भारत पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

यह भी पढ़ेंः अनसोल्ड का दाग लगने के बाद मयंक अग्रवाल की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाइजी में मिली एंट्री, अब खेलेंगे IPL 2025

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button