टीम इंडिया से निकाले गए युजवेंद्र चहल ने सैयद मुश्ताक में किया कमाल, 2-3 नहीं इतने विकेट लेकर जय शाह को दिया मुंहतोड़ जवाब
Yuzvendra Chahal ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उड़ाया गर्दा
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा नहीं, एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया में हुई इस छुपे रुस्तम की एंट्री, नाम से ही कांपते हैं ऑस्ट्रेलियाई
चहल की घातक गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने जीता मैच
हरियाणा और मणिपुर (Haryana vs Manipur) के बीच खेले गए मैच की बात करें मणिपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन, यह फैसला हरियाणा के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया. मणिपुर की टीम पुरी 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.1 ओवर्स में 86 रनों पर ही ढेर हो गई. कप्तान रिस सिंह ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इस आकंड़े के आसपास भी नहीं पहुंच पाया. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में हरियाणा के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत लिया. जिसमें राहुल तेवतिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 43 रन ठोक दिए. इस दौरान तेवतिया के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमाल कर जय शाह और सेलेक्टर्स को अपने प्रदर्शन से मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.