News

6,6,6,4,4,4… हमेशा फ्लॉप रहने वाले केएस भरत ने काटा गदर, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका तिहरा शतक

KS Bharat: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। उन्होंने 12 पारियां खेली हैं। लेकिन उन मैचों में एक भी बार पचास का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। इसे उनका फ्लॉप होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन बेशक वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में असफल रहे हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका कोई सानी नहीं है। इसका अंदाजा उनके तिहरे शतक से लगाया जा सकता है, जिसके जरिए उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। कैसी रही उनकी ये पारी आइये डालते हैं उस पर एक नजर….

KS Bharat ने घरेलू क्रिकेट में काटा बवाल

 KS Bharat Biography: केएस भरत का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

2015 के रणजी ट्रॉफी सीजन में आंध्र प्रदेश की ओर से गोवा के खिलाफ खेलते हुए। ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए केएस भरत (KS Bharat) ने तिहरा शतक जड़ा। यहां उन्होंने 311 गेंदों का सामना करते हुए 308 रनों की पारी खेली। यानी भरत ने ये रन वनडे स्टाइल में बनाए। 308 रन बनाने के लिए 38 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। ये आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि वो एक शानदार विकेटकीपर ही नहीं बल्कि आक्रामक बल्लेबाज भी हैं। लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास ऐसी पारी खेलकर प्रभावित नहीं कर सके, जिसके दम पर टीम में जगह पक्की कर पाते।

वनडे स्टाइल में 308 रन बनाकर मैच जीता

केएस भरत (KS Bharat) द्वारा खेली गई पारी की बदौलत आंध्र प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 548 रन बनाए। जवाब में गोवा 198 रन ही बना सका। फिर दूसरी पारी में भी गोवा की टीम 214 रन ही बना सकी। नतीजतन आंध्र प्रदेश की टीम ने 136 रन से पारी जीत ली थी। इस जीत का श्रेय भरत को जाता है। ऐसी पारी की बदौलत भरत को टीम इंडिया में मौका मिला। लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए। 

भरत अपने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं दोहरा पाए

अगर केएस भरत (KS Bharat) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों की 12 पारियों में 20 की औसत और 57 की स्ट्राइक रेट से कुल 221 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 44 रन है। अगर उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे काफी अलग हैं। उन्होंने 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 की औसत और 60 की स्ट्राइक रेट से 5531 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 शतक भी निकले हैं।

ये भी पढ़िए: पर्थ के बीच गौतम गंभीर ने किया एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान, पहले मैच के इन 3 विलेन को किया बाहर

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button