News

रहाणे या पुजारा नहीं, बल्कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 4 टेस्ट में इन 2 युवा बल्लेबाजों की होगी एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरूआत हो चुकी है। पर्थ टेस्ट के पहले दिन पूरी तरह से गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 17 विकेट झटके हैं। खबरों की मानें तो भारतीय बल्लेबाजी की खराब हालत को देखते हुए टीम मैनेजमेंट अब बाकि बचे 4 मैचों के लिए बदलाव का मन बना रहा है। इस टीम में दो युवा बल्लेबाजों की एंट्री कराई जा सकती है। आइए आपको बताते हैं कौन से होंगे ये युवा बल्लेबाज…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी में जाकर रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेल रचा नया इतिहास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए खेले जा रहे पहले मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। पर्थ में खेले जा रहे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 10 विकेट झटके तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने 7 बल्लेबाजों को आउट किया। टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने भारत की इस मैच में वापसी कराई है और अब टीम इंडिया इस मैच को जीतने के बारे में रणनीति तैयार कर चुकी है। लेकिन खराब बल्लेबाजी को देख आखिरी के 4 टेस्ट में कई बड़ बदलाव की गुंजाइश दिख रही है।

टीम इंडिया में होगी दो युवाओं की एंट्री!

Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट दो युवा बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने का मन बना रहा है। श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले अजिंक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब इन दोनों को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन को शामिल किया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। खासकर घरेलू टूर्नामेंट में इन्होंने बल्ले से सेलेक्टर्स को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। 

श्रेयस-सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने मुंबई की तरफ से रणजी में खेलते हुए बीते दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा खटखटाया है। ओडिशा के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जड़ा तो वहीं उससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था। सर्विसेस के खिलाफ खेले आखिरी मामले में उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं अगर साई सुदर्शन की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने के लिए इंडिया ए की तरफ से गए थे।

इस दौरे के पहले मुकाबले में उन्होंने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। इसी के साथ आखिरी रणजी मुकाबले में भी उन्होंने दिल्ली के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। ऐसे में इन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में लगातार बढ़ रही इंजरी की समस्या को देखते हुए स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। जबकि देवदत्त पडिक्कल को रिलीज किया जा सकता है, जो पर्थ की पहली इनिंग में फ्लॉप रहे हैं। अगर यशस्वी दूसरी पारी में भी कुछ नहीं कर पाए तो उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट के 1 घंटे में अजीत अगरकर ने लिया फैसला, इन 2 बल्लेबाजों को तुरंत ऑस्ट्रेलिया करेंगे रवाना

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button