सिर्फ नाम के दम पर पर्थ टेस्ट में खेलने उतरा है रहाणे का दुश्मन, पिछली 15 पारी में जख्म के सिवा नहीं दिया कुछ
Ajinkya Rahane: टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। टीम के अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। जिसके चलते भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर ही सिमट गई।
भारतीय टीम के इस प्रदर्शन का सबसे बड़ा गुनगार एक ऐसे बल्लेबाज को माना जा रहा है जो पिछली 15 पारियों में खुद का दम दिखाने में सफल नहीं रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे शानदार खिलाड़ियों की जगह खाये बैठा है, जिनका ऑस्ट्रेलिया जैसी पिचों पर शानदार आंकड़े रहे हैं, बावजूद इसके ये खिलाड़ी नाम के दम पर पर्थ टेस्ट खेल रहा है।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली पर लगाए गंभी आरोप, कहा- ‘पाकिस्तान में खेलने की कोशिश कर रहे हैं विराट….’
पर्थ टेस्ट में फेल हुए Ajinkya Rahane के सबसे बड़े दुश्मन!
ऑस्ट्रेलियाई दौरा शुरु होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर काफी चर्चाएं थी। फैंस कोहली को फॉर्म में लौटते हुए देखना चाहते थे। लेकिन पर्थ टेस्ट की पहली पारी में किंग कोहली का बल्ला शांत रहा। वह 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। इस पारी में कोहली 12 गेंद ही खेल पाए।
इन 12 गेदों के दौरान वह पिच पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। जबकि पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया गई थी, तब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर नंबर-4 पर खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार तो उन्हें स्क्वॉड तक में शामिल नहीं किया गया।
पिछली 15 पारियों में रहे फ्लॉप रहे विराट
विराट कोहली सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही संघर्ष करते हुए दिखाई नहीं दिए बल्कि पिछली कुछ सीरीज उनके लिए बुरे सपने की तरह रही है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उसके बाद कोहली कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
विराट की पिछली 15 पारियों की बात करें तो उन्होंने 38,76,46,12,17,6,47,29,0,70,1,17,4,1,5 रन बनाए हैं। इनमें एक भी शतक शामिल नहीं है। वहीं 16वीं पारी पर्थ में भी वो बुरी तरह फ्लॉप ही रहे हैं। इसके बावजूद नाम के दम पर लगातार वो टेस्ट में जगह बना रहे हैं। जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है।
क्या सिर्फ नाम के दम पर टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं विराट?
वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन अगर पिछले 4-5 सालों की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में कोहली अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। पिछले पांच सालों में विराट ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में केवल 2 ही शतक जड़े हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार इस फॉर्मेट में मौके मिले। उनकी बादशाहत ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी मुश्किल की, जिसका खामियाजा रहाणे को अभी तक भुगतना पड़ा रहा है।
यह भी पढ़ेंः 51 चौके-3 छक्के, वीरेंद्र सहवाग के लाडले ने गेंदबाजों का बनाया मजाक, 309 गेंदों का सामना कर ठोके इतने रन