News

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का आखिरकार सपना हुआ साकार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुई सप्राइज़ एंट्री, इस दिन होंगे रवाना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। दोनों टीमें 22 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए पहले दो मैच काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया है। इस बीच खबर आ रही है कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को जगह मिल सकती है। 

ईशान-श्रेयस की होगी टीम में एंट्री 

Ishan Kishan

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की परीक्षा होने वाली है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के धब्बे को वह IND vs AUS टेस्ट सीरीज जीतकर मिटाना चाहेंगे। हालांकि, इस बीच टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, रोहित शर्मा शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से ब्रेक मांगा है। वहीं, अब खबर है कि उनकी वापसी के बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकती है। 

इस खूंखार खिलाड़ी की भी होगी वापसी 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खूंखार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आखिरी तीन मैच के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टखने पर लगी चोट के कारण उन्हें एक साल तक क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। लेकिन अब रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जरिए वह वापसी कर चुके हैं। इसके बाद से ही खबर आ रही है कि वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। 

घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल 

ईशान किशन को टीम इंडिया से दूर हुए लगभग एक साल हो चुका है। उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में पिछले साल देखा गया था। दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर को अगस्त 2024 के बाद से ही टीम में जगह नहीं मिली है। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और अपनी बल्लेबाजी से सबको का ध्यान अपनी ओर खींचा। श्रेयस अय्यर ने मुंबई और ऑडिशा के बीच खेले गए मैच में 233 रन जड़कर वापसी के लिए दावेदारी पेश की थी। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… ट्रेविस हेड के सिर पर चढ़ा भूत, 347 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, 31 चौके जड़कर बना डाले इतने रन

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… महिला टीम ने रच डाला इतिहास, 20 ओवर के मैच में ठोके 427 रन, देखें ऐतिहासिक स्कोरकार्ड

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button