News

6,6,6,6,4,4,4… महिला टीम ने रच डाला इतिहास, 20 ओवर के मैच में ठोके 427 रन, देखें ऐतिहासिक स्कोरकार्ड

क्रिकेट के बदलते दौर में वुमेंस क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. पुरूष क्रिकेर्स की तुलना में भी महिला खिलाड़ियों ने अपने लोहा मनवाया है. टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी मिताली राज वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया .

वहीं पू्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वानी ने वनडे में सबसे ज्यादा 255 विकेट लेने का करिश्मा किया है. वहीं अर्जेंटीना महिला बनाम चिली महिला (Argentina Women vs Chile Women) के बीच एक मुकाबला खेला गया. जिसमें अर्जेंटीना टीम की महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया और 364 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस दौरान कई माहरिकॉर्ड भी बने. 

Women Cricket Team ने दर्ज की एतिहासिक जीत 

Women Cricket Team ने दर्ज की एतिहासिक जीत 

वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में हलचल देखने को मिलती रहती है. पुरुष खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. जबकि पुरूषों के मुकाबले महिला खिलाड़ियों के खेल की कम चर्चा की जाती है. लेकिन, पिछले साल 13 अक्टूबर को अर्जेंटीना महिला बनाम चिली महिला (Argentina Women vs Chile Women) के बीच एक मुकाबला खेला गया था.

इस मैच में अर्जेंटीना टी20 क्रिकेट में 364 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी जो टी20 क्रिकेट प्रारूप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत में से एक हैं. इससे पहले शायद ही कभी किसी टीम ने इतने बड़े अंतर से मैच जीता हो. क्रिकेट में ऐसा कोई मैच याद नहीं आता. 

Argentina Women टीम ने 20 ओवर बनाए 427 रन

मॉर्डन क्रिकेट में टी20 में बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. लेकिन, अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जो किया. शायद टीम इंडिया भी यह करिश्मा करने के लिए सोचना पड़ेगा. बता दें कि भारत का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर 297 रन जो इस साल भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. मगर, अर्जेंटीना की टीम भारत से भी चार कदम आगे निकली

अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों मे चिल्ली क्रिकेट टीम के गेंदबाजों को धोबी की तरह पिटाई की. शायद धोबी भी कपड़ों को इतनी बुरी तरह से नहीं धोता है. जितना अर्जेंटीना के बल्लेबाजों ने चिल्ली टीम के गेंदबाजों को धोया.

बता दें कि अर्जेंटीना ने टी20 मैच में मात्र 120 गेंदों में 427 रन ठोक दिए. जिसमें सलामी बल्लेबाज लूसिया टेलर ने 84 गेंदों में 169 रन बनाए. उनके पार्टनर के रूप में बैटिंग के लिए आईं अल्बर्टिना गैलन ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली. मानों दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूप से ही सेट हो कर आए हो. 

Argentina Women vs Chile Women

Chile Women की टीम 63 रनों पर ढेर, 6 बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट 

चिल्ली क्रिकेट टीम को जीत के लिए 428 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे चेज कर पाना संभव नहीं असंव था और ठीक ऐसा ही देखने को मिला. चिल्ली वुमेंस टीम बड़े स्कोर के प्रेशर में 63 रनों पर ही ढेर हो गई. जबकि 6 बल्लेबाज ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके. बता दें अर्जेंटीना ने इस मैच को 364 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button