News

अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान-पृथ्वी की भी वापसी, वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में जीत हासिल कर टीम इंडिया के हौसले आसमान छू रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बदलाव और युवाओं को मौका देने का दौर जारी है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए भारत के दल में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) जैसे नए नाम शामिल होंगे। तो वहीं ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है…

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, रोहित-बुमराह नहीं इन 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

टीम इंडिया को साल 2026 में वेस्ट इंडीज के साथ 3 वन-डे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 इंटरनेशनल में वेस्ट इंडीज की टीम काफी मजबूत मानी जाती है। इस सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की टीम भारत के दौरे पर आएगी। वेस्ट इंडीज की टीम का ये दौरा सितंबर और अक्टूबर के महीने होगा। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी होगी तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करते हुए भी देखा जा सकता है। 

अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं डेब्यू

Arjun Tendulkar

साल 2026 में होने वाली वेस्ट इंडीज के साथ टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। 25 साल के हौ चुके अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) घरेलू टूर्नामेंट रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर ये इसी तरह से जारी रहता है तो उनका डेब्यू पक्का माना जा रहा है। इसी के साथ आगामी आईपीएल में भी उनको दमदार प्रदर्शन कर के दिखाना होगा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28 पारियों में 37 विकेट झटके हैं। 

ईशान-पृथ्वी की होगी टीम इंडिया में वापसी

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के डेब्यू के साथ साथ इस सीरीज में टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की वापसी भी हो सकती है। घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर बीसीसीआई के साथ हुए विवाद के बाद से ही ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। तो वहीं पृथ्वी शॉ का हाल भी उसी तरह का है। तो चलिए आपको बताते हैं कि 5टी20 मैचों के लिए कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया…

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अर्जुन तेंदुलकर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान, मयंक यादव

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया धोखा, भारत छोड़ इस देश से खेलने का किया ऐलान

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button