पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले तेजी से बढ़े हैं। जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे। ताज़ा मामला उत्तरकाशी जिले का है जहां पुरोला में खेतो में हल जोत रहे तीन ग्रामीणों पर सुअरों ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में 3 साल के बच्चे की मौत, बहन अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के पुरोला के भद्राली गांव निवासी शांति राम, प्रदीप और तनिष अपने खेतों में हल जोत रहे थे। इसी दौरान अचानक से तीनों ग्रामीणों पर सुअरों ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि आस-पास अन्य लोग खेतों में काम कर रहे थे जिनके शोर मचाने से सुअर भाग खड़े हुए वरना जिस आक्रामक तरीके से सुअरों ने हमला किया था तो तीनों का बचना मुश्किल था।
सुअरों के हमले से तीनों काफी चोटिल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाया गया। जहां गंभीर घायल शांति राम को हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य दो को सामान्य उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना कि उनकी खेतों की खड़ी फसल को जंगली सुअर बर्बाद कर देते हैं वहीं अब उनके आतंक का खतरा बना हुआ है।