उत्तरकाशी: लापता विवाहिता का 5 माह बाद भी नहीं मिला सुराग
उत्तरकाशी जिले से लापता विवाहिता को पुलिस 5 माह बाद भी नहीं ढूंढ पाई। जिससे आक्रोशित गमरी क्षेत्र के लोगों और महिला के मायके वालों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर महिला को जल्द ढूंढने की मांग की। साथ ही उन्होंने चिन्यालीसौड़ स्थित आर्च ब्रिज के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: बस के नीचे आने से 4 साल की बच्ची की मौत, पिता ने भी तोड़ा दम
बीते सोमवार को चिन्याली गांव से लापता हुई 32 वर्षीय कविता कुकरेती के पिता गिरधर नौटियाल और भाई प्रदीप नौटियाल के साथ गमरी क्षेत्र के लोगों जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
बेटी से मारपीट का आरोप
लापता विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ पति सहित सास और ससुर मारपीट करते थे। बीते जून में जब है लापता हुई तो पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की और उसके बाद जब स्थानीय लोगों ने आरोपियों को सजा दिलाने का दबाव बनाया तो कविता को ढूंढने के लिए एसआईटी टीम गठित की गई लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस उसको ढूंढ नहीं पाई। जिसकी वजह से मंगलवार से चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज के समीप अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
पुलिस कर रही खोजबीन
इस मामले में धरासू थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार का कहना है कि लापता विवाहिता की तलाश की जा रही है और राज्य तथा देश के विभिन्न शहरों में छानबीन के साथ पोस्टर भी लगवाए गए हैं। विवाहिता के ससुराल पक्ष वालों का नई दिल्ली में पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई। पुलिस द्वारा टिहरी झील में भी खोजबीन की गई तथा मोबाइल डाटा के माध्यम से भी जांच की जा रही है।