अल्मोड़ा बस हादसे के बाद उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम धामी ने ARTO को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं तथा मुआवजे का ऐलान कर दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, कई लोगों की मौत की खबर
बताते चलें कि अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अभी तक 36 लोगों के मौत की सूचना है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अल्मोड़ा बस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए।
वही सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं और हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।