उत्तराखंड के अल्मोड़ा से दुखद खबर आ रही है जहां बस खाई में गिरने से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं और घायलों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भूमि की खरीद-फरोख्त को लेकर DM बेपरवाह, नहीं भेजी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार आज सुबह नैनीडंडा से रामनगर जा रही बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा कि 42 सीटर बस में कुल 35 यात्री सवार थे। जैसे ही बस सारड बैंड के पास पहुंची बस अनियंत्रित होकर गीत जगीर नदी के किनारे गिर गई। हादसे में फिलहाल 15 लोगों की मौत हो गई जबकि की लोग घायल हुए हैं।
सीएम धामी ने दिए निर्देश
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।