उत्तराखंड: यहां गिरा निर्माणधीन पुल, मची अफरा-तफरी
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में दीपावली के दिन बड़ा हादसा हो गया जहां गंग नहर के ऊपर बनाया जा रहा निर्माणधीन पुल अचानक गिर गया। गनी मत रही कि इस दौरान वहां कोई मजदूर उपस्थित नहीं थी जिस वजह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वही इस मामले पर लोग निर्माण विभाग का कहना है कि एक रस्सा खुलने के कारण सामान नीचे गिर गया है।
निर्माणधीन पुल गिरा
जानकारी के अनुसार रुड़की में कावड़ पटरी पर पीर बाबा कलोनी है। जहां पर रेलवे स्टेशन को जोडने के लिए एक लोहे का पुल बनाया जा रहा था। बीते साल 2023 में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस पुल का शिलान्यास किया गया था।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभवानाएं
बताते चलें कि हाल में ही गंग नहर का पानी बंद करने के बाद पुल निर्माण कार्य में तेजी आई थी। और संबंधित ठेकेदार द्वारा पुल का स्ट्रक्चर तैयार किया गया था लेकिन 30 अक्टूबर की रात को गंगनहर में पानी आने के बाद आज निर्माणधीन पुल अचानक गिर गया।
वही इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। गंग नहर में छोड़े गए पानी के तेज बहाव के कारण एक तार खुलने की वजह से पुल नीचे गिरा है। और अन्य कोई जान हानी नहीं हुई है।