उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रद्द की यह परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

UKSSSC की अपर निजी सचिव परीक्षा टाली, यह रही वजह
---Advertisement---

अक्टूबर माह में होने वाली अपर निजी सचिव की परीक्षा को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फ़िलहाल के लिए टाल दिया है। आयोग की तरफ से इस परीक्षा की तिथि अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अब संबंध में UKSSSC की ओर से अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जाने कब होगी परीक्षा

आयोग कार्यालय की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर 30 अगस्त 2024 के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय/ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समूह ग के अंतर्गत अपने निजी सचिव के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा अक्टूबर माह में किया जाना प्रस्तावित किया गया था।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अपरिहार्य कारणों की वजह से अक्टूबर 2024 में यह प्रश्नगत परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। इस संबंध में आयोग की ओर से परीक्षा की तिथि के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। साथ ही इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - [email protected]
---Advertisement---