उत्तराखंड: नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने और और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले कुछ समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र के जंगलों में भी कांबिंग की गई थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आखिर में एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में परिवार पहचान पत्र लागू करने की तैयारी, मिलेंगे कई लाभ
जानकारी के अनुसार चमोली जिले के थाना नंदानगर में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि तेजसिंह उर्फ तारा सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी कनौल बडगूना ने उनकी नाबालिक किशोरी के साथ पूर्व में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और 26 अगस्त को उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। नाबालिग किशोरी को भगाने और दुष्कर्म के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर था। पुलिस लगातार आरोपों की खोज में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी तेजपाल को नंदानगर सुतोल मोटरमार्ग से गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को पुरसाडी जेल भेजा गया।