Uttarakhand Weather Update: शनिवार को उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम
भले ही उत्तराखंड में मानसून विदा हो चुका है लेकिन फिर भी मौसम सामान्य बना हुआ है। हालांकि दिन में चटक धूप खिलने की वजह से गर्मी का अहसास हो रहा लेकिन सुबह-शाम गर्मी से राहत बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार से लेकर अगले बुधवार तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभवानाएं है।
यह भी पढ़ें – पिथौरागढ़: सात सालों से बंद पड़ी सड़क के खुलने का इंतजार, पैदल चलने को मजबूर ग्रामीण
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से मौसम शुष्क हुआ है और चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इस वर्ष उत्तराखंड में 98 दिनों तक मानसून सक्रिय रहा और मौसम विभाग ने बुधवार को मानसून सीजन खत्म होने की घोषणा की। लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में बारिश की संभवानाएं बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में आसमान साफ रहेगा लेकिन शनिवार से लेकर अगले बुधवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं। जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावनाएं हैं।