UttarakhandNews

Uttarakhand Weather: आज पूरे दिन रही बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

Uttarakhand Uttarakhand Weather Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से बारिश का तांडव हो रहा है। राज्य के लगभग सभी जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों(Uttarakhand Weather)तक मध्य से ज्यादा और बहुत ज्यादा बारिश हो रही है। आज पूरे दिन बारिश रही है। लेकिन कल मैदानी इलाकों में कम बारिश होने की संभावना है।

नदी नाले उफान पर चल रहे 

प्रदेश में लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि कृपया नदी नालों से दूर रहें। बीते दिन से राज्य में सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल, चंपावत,बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हुई हैं। गढ़वाल मंडल में भी कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई हैं।

यह भी पढ़े: Uttarakhand में भारी बारिश का कहर जारी, कुमाऊं की 61 सड़कें हुई बंद

आज रात भर होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज रात भर भारी बारिश रहने की संभावना है। आने वाले कुछ समय में नैनीताल,अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

कल कम बारिश होने की संभावना है 

आज पूरा दिन बारिश हुई हैं और रात भर भी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कल मैदानी इलाकों में बारिश में कमी आएगी। लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश होती रहेगी। कल राज्य के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी रहेगा।

कुमाऊं में 61 सड़के हुई बंद

राज्य के कुमाऊं मंडल में तीव्र से अति तीव्र बारिश से लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। जिसके कारण कुमाऊं में 61 सड़के बंद हो गई है।

Related Articles

AD
Back to top button