News

7 जनवरी को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनेगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर शायद कभी नहीं मिलेगा मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जमकर पसीना बहा रही है। न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैच की टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए IND vs AUS सीरीज अपने नाम करना बहुत जरूरी है। पहले टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज कर भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज किया। इस बीच एक खिलाड़ी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि यह 7 जनवरी को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनेगा। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला?

7 जनवरी को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनेगा इस खिलाड़ी? 

    Team India , Afghanistan  cricket team , ind vs afg

6 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) कड़ी मेहनत कर रही है। एडिलेड में यह भिड़ने दोनों टीमों के बीच पिंक गेंद से खेली जाएगी, जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण हो रहा है। हालांकि, इससे पहले क्रिकेट फैंस टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी के बारे में भविष्यवाणियां करते नजर आते हैं। दरअसल, प्रशंसकों का दावा है कि IND vs AUS टेस्ट सीरीज रविचंद्रन अश्विन के करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। इसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा। 

इस वजह से कह सकते हैं क्रिकेट को अलविदा 

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह बहुत से मुकाम अपने नाम दर्ज करने में भी कामयाब हुए हैं। फिलहाल टीम का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन की उम्र 38 वर्ष है। इसके अलावा भारतीय चयनकर्ता टीम के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए उनकी जगह युवा खिलाड़ी को तवज्जो दे सकते हैं। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होगा करियर का आखिरी अध्याय?

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ऑफ स्पिनर और टेस्ट क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया (Team India) का मुख्य स्तम्भ रहे हैं। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई धाकड़ खिलाड़ियों का अपना शिकार किया है। मौजूदा समय में 38 वर्षीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (536) झटकने वाले सातवें गेंदबाज हैं।

वह टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। हालांकि, अब उनकी उम्र और युवा खिलाड़ियों के उभरने को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 उनके टेस्ट करियर का आखिरी अध्याय हो सकता है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 6 भारतीय खिलाड़ी? अब नहीं पहनना चाहते देश की जर्सी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! अर्जुन-आशुतोष-शशांक का डेब्यू, गिल कप्तान

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button