6,6,6,6,6,6,64,4,4,4…. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपने घर कराची में रचा इतिहास, कोहराम मचाते हुए खेल डाली 313 रन की ऐतिहासिक पारी
Pakistani Player: पाकिस्तान की पिचों पर अक्सर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है। यहां पिचें काफी ज्यादा सपाट है, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी घरेलू जमीन पर धुआंधार बल्लेबाजी कर कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज किए हैं। इस बीच पाकिस्तान के एक खूंखार बल्लेबाज ने छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर 313 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। विपक्षी टीम पर वह काल बनकर टूटे और तिहरा शतक जड़ा। तो आइए जानते हैं इस खास रिकॉर्ड के बारे में….
पाकिस्तान के बल्लेबाज ने रचा इतिहास
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सपाट पिचों पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान रहता है। यहां बल्लेबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हुए हैं। विदेशों बल्लेबाजों का भी पाकिस्तान में बल्ला जमकर गरजता है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी 313 रन की धुआंधार पारी खेल सनसनी मचा दी। 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरा किया था। दोनों के बीच दो टेस्ट मैच खेले गए, जो कि ड्रॉ रहे। हालांकि, बल्लेबाज ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीत लिया। वहीं, पाकिस्तान (Pakistani Player) के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक पारी खेली।
खेली 313 रनों की धुआंधार पारी
21 से 25 फरवरी 2009 तक पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी कराची के कराची नेशनल स्टेडियम ने की। टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। महेला जयवर्धने और थिलान समरवीरा के दोहरे शतक के बूते टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 644 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में पाकिस्तान (Pakistani Player) के बल्लेबाजों ने जलवा बिखेरा और मेहमान टीम को मुंह तोड़ जवाब दिया। तत्कालीन कप्तान यूनिस खान ने 313 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
चौकों की लगाई झड़ी
यूनिस खान ने 568 गेंदों का सामना करते हुए यह स्कोर हासिल किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चौकों की झड़ी लगा दी। उनके बल्ले से 27 चौके और चार छक्के निकले। उनके अलावा पाकिस्तान प्लेयर (Pakistani Player) कमरान अकमल ने भी नाबाद 158 रन बनाए थे। यासिर अरफ्त ने 50 रन, शोएब मलिक ने 56 रन और फ़ैसल इकबाल ने 57 रन का योगदान दिया। ऐसी बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान ने 765 रन बना दिए और अपनी पारी घोषित की। जवाब में श्रीलंका टीम मैच का आखिरी दिन खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें: अंतिम 4 टेस्ट के लिए कोच गंभीर ने बदला भारत का कप्तान-उपकप्तान, अब इन 2 दिग्गजों को सौंपी कमान
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के आते ही केएल राहुल नहीं, बल्कि अब ये खिलाड़ी होगा बाहर, गौतम गंभीर अब नहीं करेंगे बर्दाश्त