6,6,6,6,6,6… 10 छक्के और 7 चौके ठोक KKR के इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, ऑक्शन के बीच जड़ा तूफानी शतक
KKR: केकेआर ने पिछले IPL सीजन का खिताब जीता था। इसलिए टीम इस बार भी मेगा ऑक्शन में अपने पुराने खिलाड़ियों को लाकर उस प्रदर्शन को दोहराने की सोच रही है। लेकिन टीम ऐसा कर पाएगी या नहीं यह तो कुछ महीनों में पता चलेगा। लेकिन उससे पहले ही कोलकाता के पुराने खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के दौरान धमाल मचा दिया है। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों पर 87 रन जड़ दिए हैं। अब यह खिलाड़ी कौन है जिसने नीलामी के दौरान अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। आइए आपको बताते हैं?
KKR के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल
आपको बता दें कि पिछले सीजन में केकेआर (KKR) ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफान रदरफोर्ड को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें निश्चित तौर पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन इसके बावजूद मेगा ऑक्शन में कई टीमें उनके पीछे पड़ने वाली हैं।
इसकी वजह अबू धाबी टी10 लीग 2024 में उनका हालिया प्रदर्शन है, जिसमें उन्होंने महज 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद शतक जड़ा। उनके तूफानी शतक के अंदाज का अंदाजा स्ट्राइक रेट देखकर ही लगाया जा सकता है। उन्होंने 257 की स्ट्राइक रेट से शतक जड़ा है।
शेरफेन रदरफोर्ड ने खेली तूफानी पारी
अबू धाबी टी10 लीग 2024 में नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए शेरफेन रदरफोर्ड ने यूपी नवाब के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने महज 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 गंगन चुंबी छक्के निकले। यानी उन्होंने 17 गेंदों पर चार चौके और छक्के की मदद से 87 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि केकेआर (KKR) के पूर्व खिलाड़ी ने कितनी खराब बल्लेबाजी की है।
केकेआर दोबारा उन पर लगा सकती है दांव
शेरफेन रदरफोर्ड का यह प्रदर्शन ऐसे समय में सामने आया है जब आईपीएल का मेगा ऑक्शन चल रहा है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम इस कैरेबियाई खिलाड़ी पर दांव लगाने वाली है। पूरी संभावना है कि केकेआर (KKR) एक बार फिर इस खिलाड़ी को खरीद सकती है। उन्होंने 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की औसत से 423 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए : पर्थ में झंडा गाड़ जसप्रीत बुमराह ने चौंकाया, विराट कोहली को लेकर कह दिया कुछ ऐसा, फैंस को लग जाएगी मिर्ची