6,6,6,6,6,4,4,4…. टेस्ट को टी20 समझ बैठे ग्लेन मैक्सवेल, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र इतनी गेंदों पर खेल डाली 278 रन की ताबड़तोड़ पारी

---Advertisement---

Glen Maxwell: मौजूदा समय में सीमित ओवरों की क्रिकेट में जब कभी दिग्गज और आक्रामक खिलाड़ियों की बात होती है तो उसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार मैदान पर बड़ा धमाका किया है लेकिन आज हम आपको रेड बॉल क्रिकेट में उनकी एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद उन्हें लाल गेंद की क्रिकेट का भी धाकड़ बल्लेबाज माना जाने लगा था।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4,4…. फाफ डू प्लेसी को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, ODI में इतिहास रचाते हुए खेल गए 185 रन की तूफानी पारी

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Glen Maxwell) ने खेली थी तूफानी पारी

ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने ये पारी 2017 में सिडनी के मैदान पर शेफील्ड शील्ड में खेली थी। ऑस्ट्रेलिया में शील्ड ट्रॉफी में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में विक्टोरिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल ने 318 गेंदों में 34 चौके और 4 छक्कों की मदद से 278 रन बनाए थे। उनकी ये पारी ऑस्ट्रेलिय़ा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाती है।

Glen Maxwell की पारी के दम पर विक्टोरिया ने मुकाबले मे फूंक दी थी जान

शेफील्ड शील्ड के उस मुकाबले में विक्टोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल की पारी की बदौलत अपनी पहली पारी 562 रनों पर घोषित कर दी थी। मैक्सवेल के अलावा एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे। इसके बाद पहली पारी में न्यू साउथ वेल्स की टीम रनों पर सिमट गई थी।

न्यू साउथ वेल्स ने किया था पटलवार

पहली पारी में विक्टोरिया से पिछड़ने के बाद साउथ वेल्स ने मुकाबले में जबरदस्त कमबैक किया। विक्टोरिया ने दूसरी पारी 148 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद साउथ वेल्स ने दूसरी पारी में विक्टोरिया के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म करने में कामयाब हुई। 

यह भी पढ़ेंः 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम घोषित, 16 सदस्यीय दल में 5 तगड़े विकेटकीपर्स शामिल

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

For Feedback - [email protected]
---Advertisement---