News

6,6,6,,4,4,4… RCB में एंट्री करते ही इस खिलाड़ी के बदले रंग, टेस्ट को T20 बनाकर इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी

RCB: IPL 2025 के मेगा एक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इस दौरान बैंगलोर ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया, जिसका हालिया प्रदर्शन काफी तूफानी रहा है। खास बात यह है कि बैंगलोर के खिलाड़ी का यह प्रदर्शन टेस्ट में T20 जैसा देखने को मिला।

 यानी बैंगलोर के खिलाड़ी ने टेस्ट को T20 बना दिया है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब कौन है यह बल्लेबाज, जिसने चौके-छक्कों की बरसात कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आइए आपको बताते हैं

RCB के खिलाड़ी ने टेस्ट में खेली T20 जैसी पारी

  RCB player Jacob Bethell played unbeaten innings of 50 runs in 37 balls against new zealand

मालूम हो कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, सीरीज का पहला मैच ओवल में खेला गया, जहां इस मैच में जैकब बेथेल का प्रदर्शन दूसरी पारी से भी दमदार रहा। उनकी पारी के कारण  इंग्लैंड ने यह मैच जीत लिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 37 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट भी 135 का रहा। इस प्रदर्शन को देखकर आरसीबी (RCB) काफी खुश होगी।

जैकब बेथेल ने खेली तूफानी पारी

आपको बता दें कि आरसीबी (RCB)  ने जैकब बेथेल को मेगा ऑप्शन में 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में आरसीबी और उनके फैंस इंग्लैंड के इस खिलाड़ी से आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद करने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जैकब का यह पहला टेस्ट मैच था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट ही खेला है। उन्होंने 8 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं।

ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

अगर इस धुरंधर के प्रदर्शन की बात करें तो जैकब बेथेल ने वनडे में 27 की औसत से 167 रन बनाए हैं और उनका औसत भी 13 का है। टी20 में उन्होंने 57 की औसत से 173 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन रहा है।

ये भी पढिए : हाईब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को रेडी, रोहित-कोहली-बुमराह समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button