6,6,6,4,4,4… ट्रेविस हेड के सिर पर चढ़ा भूत, 347 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, 31 चौके जड़कर बना डाले इतने रन
Travis Head : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को हराकर सीरीज जीती थी। लेकिन इस बार यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस कंगारू खिलाड़ी को भरत को हल्के में नहीं लेना चाहिए, इसका अंदाजा नीचे दी गई उनकी फर्स्ट क्लास पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जहां उन्होंने गेंदबाजों को पागल करते हुए 223 रन बनाए थे।
Travis Head ने खेली 223 रनों की पारी
आपको बता दें कि ट्रैविस हेड (Travis Head) ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में कई पारियां खेली हैं, जिन्हें देखकर उनकी आक्रामकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन उनकी एक पारी बेहद अलग और दिलचस्प है, जिसमें उन्होंने मैदान पर 347 मिनट तक बल्लेबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड 2021 में साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए विध्वंसक पारी खेली।
हेड ने जड़े 31 चौके
साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए ट्रैविस हेड (Travis Head) ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 245 गेंदों का सामना करते हुए 31 चौकों और 1 छक्के की मदद से 223 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 510 रन बनाए। हालांकि, इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका। मैच ड्रॉ रहा। लेकिन हेड की पारी ने सबका ध्यान खींचा।
भारत को BGT से रहना होगा सावधान
यहि वजह ट्रेविस हेड (Travis Head) के आक्रामक प्रदर्शन की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहना होगा। मालूम हो कि पिछले WTC फाइनल में हेड की पारी की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उनकी 135 रनों की पारी की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में अगर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया में लगातार जीत की अपनी हैट्रिक जारी रखनी है तो इस कंगारू खिलाड़ी को ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने देना होगा।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4… ऑस्ट्रेलिया गए सरफराज खान का गरजा बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाले 168 रन, ठोके 12 छक्के