News

6,6,6,4,4,4… ईशान किशन ने खेली 336 गेंदों की ताबड़तोड़ पारी, 21 चौके-14 छक्के जड़कर बना डाले इतने रन

ईशान किशन (Ishan Kishan) तो इस समय टीम इंडिया से ऐसे गायब हो चुके हैं जैसे गधे के सिर से सींग। बीते 2 साल तक भारत के नंबर-1 विकेटकीपर रहने वाले इस खिलाड़ी को सिलेक्टर ने पूर्ण रूप से खारिज कर दिया है। लेकिन ईशान किशन की किस्मत अभी भी उनके हाथ में है। वो महज 25 साल के है और किसी भी वक्त टीम इंडिया में वापसी करने का दम रखते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें अपने बल्ले से जवाब देना होगा। जैसा उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 273 रन की पारी खेलकर कर दिखाया था। 

Ishan Kishan की पारी आई याद 

ishan 1

मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी का सत्र खेला जा रहा है, जहां लगातार भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) भी इंडिया-ए से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेलने के लिए गए हुए थे। जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन इस बीच उनकी एक पारी को याद जरूरी है। जहां उन्होंने 336 गेंदों का सामना कर 273 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसने उनको नैशनल स्तर पर आने में मदद की थी। 

यह भी पढ़ें हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला, बताया क्यों नहीं पहनना चाहते अब भारत की सफ़ेद जर्सी

ईशान किशन ने जड़े 273 रन 

ये बात रणजी ट्रॉफी के सीजन 2016 की है। झारखंड की ओर से खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) दिल्ली के खिलाफ उतरे थे। 5 विकेट 196 के स्कोर पर गंवाने के बाद ईशान ने मोर्चा संभाला और 21 चौके और 14 छक्कों की मदद से 273 रन बना डाले। इस मुकाबले में ऋषभ पंत भी मौजूद थे। जिन्होंने 106 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते दिल्ली मैच ड्रॉ करने में कामयाब हुई थी। अब अगर ईशान किशन को दोबारा टीम इंडिया में अपनी खोई हुई जगह हासिल करनी है तो एक बार फिर कुछ ऐसी ही 273 रन की चमत्कारी पारी खेलनी होगी। 

क्यों बाहर है ईशान?

बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) साल 2023 से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। दिसंबर के महीने में भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गया था। जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन का चयन किया गया था। लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। बस यही से उनके और बीसीसीआई के बीच संबंधों में कड़वाहट आना शुरू हो चुकी थी। फरवरी में ईशान को सालाना अनुबंध से भी हाथ धोना पड़ा। इसके बाद से उन्होंने बूची बाबू और ईरानी कप में शतक जड़े, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए दौरे पर भेजा गया। जहां किशन को सिर्फ 1 मुकाबला खेलने का मौका मिला, जिसकी 2 पारियों में उन्होंने क्रमश: 4 और 32 रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें –  साल 2024 के अंत तक संन्यास का ऐलान कर रहे ये 5 भारतीय बूढ़े खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button