News

6,6,6,… अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजों को मार मारकर बनाया मोर, 200 के स्ट्राइक रेट से सैयद मुश्ताक में ठोक डाले 68 रन

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)का बल्ला इन दिनों जमकर आग उगल रहा है। टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बीच केरल और मुंबई के बीच खेले गए मैच में भी अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने बवाल काट दिया। लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए वह (Ajinkya Rahane) अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। 

अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने काटा बवाल 

Ajinkya Rahane

भारत में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। इस बीच अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी गरजा है। बैक टू बैक दो तूफ़ानी अर्धशतक जड़ उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 29 नवंबर को हैदराबाद में केरल और मुंबई के बीच खेले गए मैच में उनकी बल्ले ने जमकर आग उगली। टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए केरल को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने स्कोरबोर्ड पर 234 रन लगा दिए।

200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन 

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई मुंबई टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से बड़ी और अच्छी पारी नहीं निकली। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। 194.28 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर मुंबई 20 ओवर में 191 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसको 43 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। 

IPL 2025 में होंगे इस टीम का हिस्सा 

इसी के साथ बताते हुए चले कि आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आने रहने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद दूसरे राउंड में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये का बेस प्राइस देकर टीम में शामिल किया। पिछले सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इस दौरान बतौर बल्लेबाज वह फ्लॉप रहे थे। 

उन्होंने 13 मैच की 12 पारियों में सिर्फ 242 रन बनाए थे, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। लेकिन अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार दो शतक जड़कर वह केकेआर के दांव को सही साबित करते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि महाराष्ट्र के साथ खेले गए मैच में अजिंक्य रहाणे 32 गेंदों में 52 रन बनाने में सफल रहे थे। 

यह भी पढ़ें: साल 2027 विश्व कप तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी टीम इंडिया की कमान

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए फिर से टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक-भुवनेश्वर की 6 साल बाद वापसी, शमी-ईशान की भी एंट्री

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button