6,6,4,4,4… पृथ्वी शॉ का धमाकेदार कमबैक, मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर को धोया, कूट डाले इतने रन
टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy) में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। गोवा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया। मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे अर्जुन तेंदुलकर को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जमकर धोया। उनकी तेज तर्रार पारी की बदौलत मुंबई की टीम को शानदार शुरूआत मिल और टीम एक बड़ा स्कोर बना पाने में सफल रही…
यह भी पढ़िए- आखिरी 4 टेस्ट में दोगुना हुई टीम इंडिया की ताकत, अजीत अगरकर ने अचानक इन 2 दिग्गजों को दी एंट्री
भारत काे घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy) की शुरूआत हो चुकी है। मुंबई और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी केलते हुए नजर आए। इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को एक आतिशी शुरूआत दिलाई। इस मैच में उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 22 गेंदों में 33 रन ठोक डाले। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर की जमकर धुनाई कर दी।
टीम इंडिया से बाहर हैं पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फिटनेस और अनुशासनहीनता के चलते उन्हें हाल ही में रणजी में मुंबई की टीम से भी बाहर कर दिया गया था। कई बार बाहरी कॉन्ट्रोवर्सी में भी उनका नाम आता देखा गया है, जिससे उनके करियर पर भी काफी असर पड़ा है। लेकिन एक बार फिर से उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy) के आगामी मुकाबलों में भी उनको अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
पृथ्वी शॉ ने तेंदुलकर को बनाया निशाना
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी इस चोटी ताबड़तोड़ पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को निशाना बनाया। उनकी गेंदों को टार्गेट करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ रन बटोरे और आतिशी पारी खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का जड़ा। मुंबई की टीम ने इस मुकाबले को गोवा ने 26 रनों से जीत हासिल की है।
यह भी पढ़िए- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सचिन के लाडले की जमकर कुटाई, 24 गेंदों में लुटा दिए इतने रन, तेंदुलकर को देख आ जाए शर्म