News

50.95 करोड़ खर्च कर भी नहीं मिला कप्तान, कोलकाता ने इन 21 खिलाड़ियों पर खेला दांव, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2025 के लिए दो दिनों तक चले मेगा ऑक्शन में काफी रोमांच देखने को मिला। पहले दिन के बाद दूसरे दिन के ऑक्शन में भी कई बड़े खिलाड़ी नजर आए औप फ्रेंचाईज उनके लिए पैसा लुटाती हुई भी दिखीं। 

बात करें पिछले साल आईपीएल के खिताब पर कब्जा करने वाली टीम कोलकाता नाईट राईडर (Kolkata Knight Rider) की तो उनका ऑक्शन कुछ खास जाता हुआ दिखाई नहीं दिया। कई खिलाड़ियों को लेने से चूक गए और रणनीति के हिसाब से भटकते हुए नजर आए…

यह भी पढ़िए- SRH Full Squad: 44.80 करोड़ खर्च कर काव्या मारन ने किया धमाल, हैदराबाद से जुड़े शमी-ईशान, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाईट राईडर (Kolkata Knight Rider) की टीम ने साल 2024 में आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था। इस बार मेगा ऑक्शन से पहले जारी हुई रीटेंशन लिस्ट में केकेआर की तरफ से 6 खिलाड़ियों को रीटेन करने का मन बनाया। आईपीएल 2025: केकेआर के रिटेन खिलाड़ी
रिंकू सिंह (बल्लेबाज) – 13 करोड़ रुपये
सुनील नरेन (ऑलराउंडर) – 12 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल (ऑलराउंडर) – 12 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती (गेंदबाज) – 12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा (गेंदबाज) – 4 करोड़ रुपये

KKR में शामिल हुए अय्यर

पिछले साल टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था लेकिन इस बार कोई दमदार कप्तान नहीं खरीद पाए हैं। क्विंटन डी कॉक और रॉवमेन पॉवल केकेआर (Kolkata Knight Rider) के लिए शानदार खरीद रहे। दोनों खिलाड़ियों को 3 करोंड़ 60 लाख और 1 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा गया। केकेआर (Kolkata Knight Rider) की टीम की बात करें तो वेंकटेश अय्यर को सबसे ज्यादा 23 करोड़ 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया।

केकेआर का फुल स्क्वाड

मेगा ऑक्शन के बाद कोलकाता नाईट राईडर (Kolkata Knight Rider) का फुल स्क्वाड

वेंकटेश अय्यर (ऑलराउंडर) – 23.75 करोड़ रुपये

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) – 3.60 करोड़ रुपये

रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर) – 2 करोड़ रुपये

एनरिक नॉर्खिया (गेंदबाज) – 6.50 करोड़ रुपये

अंग्रीश रघुवंशी (बल्लेबाज) – 3 करोड़ रुपये

वैभव अरोड़ा (गेंदबाज) – 1.80 करोड़ रुपये

मयंक मारकंडे (गेंदबाज) – 30 लाख रुपये

रहमानुल्ला गुरबाज़ (बल्लेबाज) – 2 करोड़ रुपये

रामनदीप सिंह(ऑलराउंडर) – 4 करोड़

हर्षित राणा (गेंदबाज) – 4 करोड़

मयंक मारकंडे (गेंदबाज) – 30 लाख

अजिंक्या रहाणे (बल्लेबाज) – 1.50 करोड़

मनीष पांडे (बल्लेबाज) – 75 लाख

लुवनिथ सिसोदिया (बल्लेबाज) – 30 लाख

अनुकुल रॉय (ऑलराउंडर) – 40 लाख

मोईन अली (ऑलराउंडर) – 2 करोड़

स्पेंसर जॉनसन (गेंदबाज) – 2.80 करोड़

उमरान मलिक (गेंदबाज) – 75 लाख

यह भी पढ़िए- देवदत्त पडीक्कल की 3 साल बाद हुई RCB में एंट्री, सिर्फ इतनी रकम में हुआ फायदे का सौदा

 

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button