Entertainment

4 दिनों में 2 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई अभिषेक बच्चन की फिल्म, BO पर काम नहीं आई दमदार एक्टिंग

Abhishek Bachchan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अभिषेक बच्चन

डायरेक्टर सुजीत सरकार की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ (I Want To Talk) की रिलीज ने 4 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई है। फिल्म ने 4 दिनों में महज 1.82 करोड़ रुपयो का ही कलेक्शन कर पाया है। ट्रेंडिंग वेबसाइट सेकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद 55 लाख, 53 लाख, 2 लाख और 12 लाख रुपयों के साथ कुल 1.82 करोड़ रुपयों तक ही पहुंच पाई है। फिल्म ने अब 4 दिन सिनेमाघरों में पूरे कर लिए हैं। इस वीकेंड पर फिल्म से उम्मीदें रहने वाली हैं। अब देखना होगा कि इस वीकेंड पर ये फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है। 

आईएमडीबी पर मिली टॉप रेटिंग

अभिषेक बच्चन स्टारर ये फिल्म विदेशी कलाकारों से भरी है। इस फिल्म की कहानी एक नौजवान लड़के की है जो जिंदगी के पैशन से भरा हुआ है। भारत में पैदा हुआ ये ब्रिलियंट लड़का आईआईटी से इंजीनियरिंग करता है और एमबीए के लिए अमेरिका के टॉप कॉलेज जाता है। सिंगल पिता और 2 बेटियों के बीच रिश्तों में उलझी इस कहानी को देख लोग काफी इमोशनल भी हो गए थे। अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। दमदार एक्टिंग और भावुक कहानी भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई है। 

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

बता दें फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ अहिल्या बामरो और टॉम मैकलेरिन जैसे विदेशी कलाकारों से सजी है। फिल्म की कहानी अमेरिका में भी काफी शूट की गई है। जिसके चलते इसमें विदेशी कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए थे। लेकिन तारीफों के बाद भी ये फिल्म कमाई के मामले में काफी पीछे रही है। 

Latest Bollywood News

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button