News

23 करोड़ में लेने के बाद भी KKR ने वेंकटेश अय्यर को दिखाया ठेंगा, संन्यास लेने की उम्र में इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Venkatesh Iyer: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बाद वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पर बिके हैं। KKR ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा है। इस तरह वे आईपीएल के इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोलकाता 23 करोड़ की बोली लगाकर वेंकटेश को कप्तान बनाएगी। लेकिन हर किसी की इस उम्मीद पर फ्रेंचाइजी पानी फेरने वाली है। उन्हें कप्तान ना बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स संन्यास लेने की उम्र में खेल रहे इस दिग्गज को कप्तानी सौंप झटका देने के लिए तैयार है।

Venkatesh Iyer नहीं, इस अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनाएगी KKR!

  Nitish Kumar ,  Venkatesh Iyer

मालूम हो कि KKR ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना खजाना खोलकर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर दांव लगाया था। लेकिन वह उन्हें सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही देख रही है। क्योंकि उन्होंने अब तक आईपीएल में उनका कप्तानी का कोई इतिहास नहीं रहा है और काफी युवा भी हैं, तो ऐसे में फ्रेंचाइजी किसी भी तरह का चांस नहीं लेना चाहेगी, वो भी तक जब पिछले साल चैंपियन रही थी।

फ्रेंचाइजी कोशिश करेगी कि एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाए जो खुद किसी भी परिस्थिति में मैदान पर फैसले लेने की ताकत रखता हो और टीम के साथ खिलाड़ियों को हैंडल करने का अनुभव हो। जो तालमेल बिठा सके और सही समय पर सही फैसला कर सके साथ ही जिसे कप्तानी का अनुभव हो। 

अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंप वेंकटेश अय्यर को धोखा दे सकती है केकेआर

केकेआर में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इसमें एक नाम अजिंक्य रहाणे का भी शामिल हो चुका हैं। मालूम हो कि कोलकाता ने अजिंक्य को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। पूरी संभावना है कि वह आगामी सीजन में भी टीम की कमान संभालेंगे। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की जगह अजिंक्य के कप्तान बनने की संभावना इसलिए है क्योंकि वह पहले भी कप्तानी की भूमिका निभा चुके हैं। सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय से लेकर घरेलू क्रिकेट तक कप्तानी की भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया है। ऐसे में उन पर अगर केकेआर दांव खेलते है तो ये कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं होगा।

ऐसा रहा है अजिंक्य रहाणे की कप्तानी का रिकॉर्ड

अगर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 25 मैचों में दो टीमों की कप्तानी की है। 2017 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी। 2019 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली। इन 25 मैचों में उनकी कप्तानी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। क्योंकि उन्होंने सिर्फ 16 मैच खेले हैं और 9 मैचों में जीत हासिल की है। लेकिन रहाणे के पास कप्तानी का जो अनुभव है, उससे केकेआर उन्हें आईपीएल 2025 की जिम्मेदारी दे सकती है।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….. पर्थ टेस्ट में फ्लॉप हुए ध्रुव जुरेल का रणजी में बोला बल्ला, 249 रन की तूफानी पारी खेल रच दिया नया इतिहास

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button