उत्तराखंड में सवा लाख वोटर बढ़े, मैदानी जिलों में बढ़े सबसे ज्यादा, देखें जिलेवार आंकड़े

उत्तराखंड में सवा लाख वोटर बढ़े, मैदानी जिलों में बढ़े सबसे ज्यादा, देखें जिलेवार आंकड़े
---Advertisement---

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के 9 महीने में करीब सवा लाख वोटर बढ़े हैं। जिनमें सबसे ज्यादा संख्या मैदानी जिलों में है। सबसे अधिक मतदाता देहरादून और सबसे कम रुद्रप्रयाग जनपद में बढ़े हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी करते हुए इस पर 28 नवंबर तक आपत्ति मांगी है। 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UTET Answer Key 2024: इस तरह चैक करें आंसर-की, यह है आसान तरीका 

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बाद करीब सवा लाख वोटर बढ़े हैं। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 83,71,700 हो गए। राज्य में 2,42,365 ने मतदाता जुड़े तो वहीं 1,14,088 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। जिसके बाद प्रदेश में कुल 1,28,277 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।

बढ़े मतदाताओं का जिलेवार आंकड़े 

जनपदनए मतदाता
देहरादून40,393
ऊधम सिंह नगर35,845
नैनीताल13,934
हरिद्वार21349
उत्तरकाशी555
रुद्रप्रयाग420
चमोली2294
टिहरी544
पौड़ी2298
पिथौरागढ़4218
बागेश्वर2081
अल्मोडा़1660
चंपावत2686

मतदेय स्थलों की संख्या भी बढ़ी

उत्तराखंड में मतदेय स्थलो की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पहले जहां यह संख्या 11729 थी वहीं अब बढ़कर 11733 हो गई है। देहरादून में एक मतदेय स्थल को मर्ज किया गया और तीन मतदेय स्थल बढ़े हैं। वहीं हरिद्वार में दो मतदेय स्थल बढ़े हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 1882 मतदेय स्थल जबकि चंपावत में सबसे कम 344 मतदेय स्थल है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

---Advertisement---