सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सचिन के लाडले की जमकर कुटाई, 24 गेंदों में लुटा दिए इतने रन, तेंदुलकर को देख आ जाए शर्म
भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy) की शुरूआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में कई बड़े दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ युवा खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सचिन के लाडले का प्रदर्शन बेहद ही खराब नजर आ रहा है। विपक्षी टीम के किसी भी बल्लेबाज ने इस खिलाड़ी को नहीं बख्शा और जमकर कुटाई कर डाली। आइए आपको बताते हैं कि सचिन के इस फेवरेट ने 24 गेंदों में कितने रन लुटाए…
यह भी पढ़िए- 4,4,4,6,6,6… रणजी ट्रॉफी में गरजा भारत के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी विजय शंकर का बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy) में गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। गोवा और मुंबई के बीच खेले गए इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की मुंबई के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई कर डाली। अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उनको एक विकेट भी नहीं मिला तो वहीं उन्होंने 12 इकॉनमी से 48 रन दे डाले।
श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक
गोवा और मुंबई के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 130 रन ठोंक डाले। उनकी इस कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई ने इस मैच में जीत हासिल कर ली। आगामी आईपीएल सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। 24-25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी उनके लिए पैसा लुटाते हुए नजर आ सकते हैं।
मुंबई ने गोवा को हराया
श्रेयस अय्यर के कप्तानी शतक की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा के सामने 20 ओवरों में 251 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम के बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वो लक्ष्य को हासलि नहीं कर पाए। गोवा की टीम 20 ओवरों में 224 रन ही बना पाई। इस टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) के आगामी मुकाबलों में अर्जुन तेंदुलकर और गोवा के पास वापसी करने का मौका होगा।
यह भी पढ़िए- आखिरी 4 टेस्ट में दोगुना हुई टीम इंडिया की ताकत, अजीत अगरकर ने अचानक इन 2 दिग्गजों को दी एंट्री