सूर्यकुमार यादव के जाते ही भारत का T20 कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, SKY खुद मानते हैं अपना छोटा भाई
साल 2024 टीम इंडिया के लिए टी20 के लिहाज से बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया ने इसी साल टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।
साल 2025 में भी टीम इंडिया का ये टी20 का सफर जारी रहे इसके आसार भी नजर आ रहे हैं कियोंकि हर भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के जाने के बाद कौन संभालेगा टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी की जिम्मेदारी, आइए आपको बताते हैं…
यह भी पढ़िए- IPL 2025 में खुल गई इन 3 खिलाड़ियों की पोल, फ्रेंचाईजियों को जमकर लगाया चूना, अब मिला सही मोल
टी20 में तिलक वर्मा का शानदार सफर
साल 2024 टीम इंडिया की टी20 टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है। इस साल टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में रही है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। टी20 विश्व कप जीतने के साथ साथ भारत ने इस साल कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इंग्लैंड के साथ आगामी साल में टीम इंडिया के टी20 सफर की शुरूआत होने जा रही है।
सूर्यकुमार यादव के बाद कौन बनेगा कप्तान?
फिलहाल टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी सर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है। लेकिन उनके बाद टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर सकता है। तो ऐसे में केवल एक ही युवा खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है, वो नाम है तिलक वर्मा। तिलक वर्मा ने हाल ही दिनों में टीम इंडिया में दोबारा वापसी की है और शानदार फॉर्म दिखाया है। इसी के साथ उनको कप्तानी का भी अनुभव है।
तिलक वर्मा होंगे अगले टी20 कप्तान?
हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन भी कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं लेकिन मैनेजमेंट किसी युवा खिलाड़ी को ये दिम्मेदारी सौंपना चाहेगी जो कि लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सके। ऐसे में तिलक वर्मा का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आ रहा है। हाल ही में हुए टी20 इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए की कप्तानी भी कर चुके हैं।
उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमी फाइनल तक का सफर तय किया था। टी20 इंटरनेशनल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 19 पारियों में उनके नाम 616 रन हैं, जिसमें उनका औसत 51.33 का रहा है औफ उनके नाम 2 शतक भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़िए- 4,4,4,6,6,6,4,4… एडिलेड टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल ने काटा बवाल, 26 चौके जड़कर गेंदबाजों का किया बुरा हाल, ठोके 249 रन